रचना गहिलोत बिष्ट

रचना गहिलोत बिष्ट (Rachna Gahilot Bisht)

(माताः श्रीमती राजकुमारी सुशीलादेवी, पिताः श्री विश्वनारायण सिंह)

जन्मतिथि : 30 मई 1973

जन्म स्थान : देहरादून

पैतृक गाँव : देहरादून जिला : देहरादून

वैवाहिक स्थिति : विवाहिता

शिक्षा : एम.ए., एम.जे.

आई.एससी.- कान्वेंट ऑफ जीसस एण्ड मैरी, देहरादून

बी.ए.- एम.के.पी. कालेज देहरादून

एम.ए.- डी.ए.वी. कालेज देहरादून

एम.जे.- गढ़वाल विश्वविद्यालय

विशारद, साहित्यरत्न तथा सीनियर डिप्लोमा इन म्यूजिक

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः उत्तर प्रदेश में महिलाओं के पत्रकारिता प्रशिक्षण के कार्य का शुभारम्भ किया।

प्रमुख उपलब्धियाँ : एम.के.पी. (पी.जी.) कालेज में पत्रकारिता विभाग का श्रीगणेश एवं अध्यक्षता जिसमें महिलाओं में पत्रकारिता के प्रति अभिरुचि एवं चेतना जागृत हुई और उन्होंने पत्रकारिता को व्यवसाय एवं प्रशिक्षण के रूप में ग्रहण किया। पत्रकारिता विभाग की प्रथम अध्यक्षा, भारत सरकार में सम्पादक के रूप में नियुक्ति तथा भारत में सबसे कम आयु में सम्पादक बनने का रिकार्ड स्थापित किया। इग्नू में पत्रकारिता एवं पर्यटन सलाहकार के रूप में कार्य। सम्प्रति- वाइस चेयरपरसन, इण्टरनेशनल काउन्सिल फार वूमेन एण्ड चाइल्ड।

युवाओं के नाम संदेशः हर किसी को उत्तराखण्ड के नाम को विश्व शिखर पर पहुंचाना चाहिए, जिसकी नींव राहुल सांकृत्यायन, बचेन्द्री पाल, रस्किन बांड तथा विश्वनारायण सिंह आदि डाल चुके हैं।

विशेषज्ञता : पत्रकारिता, स्त्री-अध्ययन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment