राज भट्ट

राज भट्ट (Raj Bhatt) 

(माताः श्रीमती हीरा देवी भट्ट, पिताः श्री लीलाधर भट्ट)

जन्मतिथि : 15 जून 1964

जन्म स्थान : नैनीताल

पैतृक गाँव : खेतीखान जिला : पिथौरागढ़

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र

शिक्षा : चार्टर्ड एकाउन्टेंसी

वाणिज्य स्नातक- 1983

चार्टर्ड एकाउन्टेंसी- 1986

कम्पनी सचिव- 1983

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः उच्च शिक्षार्जन हेतु नैनीताल से दिल्ली आना।

प्रमुख उपलब्धियाँ : बी.ए. में विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया और यू.जी.सी. फैलोशिप हासिल कीऋ चार्टर्ड उकाउन्टेंसी में अखिल भारतीय श्रेणी, 1986-87 में एफ. फर्गुसन एंड कम्पनी में ऑडिट मैनेजर; 1988-92 क्रोम्टन ग्रीव्स लिमिटेड में मुख्य वित्त अधिकारी,1992-93 में सिएल कम्पनी मे मैनेजर कारपारेट फाइनेंस, 1993-95 सिएल कंपनी में जनरल मैनेजर, फाइनेंस, बहुराष्ट्रीय कम्पनी सिएटल लिमिटेड में मैनेजिंग डायरेक्टर, यह कंपनी मूलतः इंगलैण्ड की है और इंग्लैण्ड तथा दक्षिण अमरीका में काम कर रही है.

युवाओं के नाम संदेशः हम पहाड़ी लोग कुछ भी कर सकने की योग्यता रखते हैं और किसी भी धुरन्धर को पछाड़ सकते हैं। बस डटे रहो, हार नहीं मानो, छोटी-मोटी असफलता आती-जाती रहती है।

विशेषज्ञता : लेखाकार, प्रबन्धन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment