राजीव पन्त

राजीव पन्त (Rajiv Pant) 

(माताः श्रीमती वैजयन्ती देवी, पिताः श्री मथुरा दत्त पन्त)

जन्मतिथि : 26 अगस्त 1960

जन्म स्थान : नई दिल्ली

पैतृक गाँव : बसई जिला : पिथौरागढ़

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : एम.काम.

प्राथमिक शिक्षा- सरोजनी नगर राजकीय विद्यालय, नई दिल्ली

बी.काम.- आत्माराम सनातन धर्म महाविद्यालय, नई दिल्ली

एम.काम.- राजस्थान विश्वविद्यालय

कर कानून में डिप्लोमा- इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट, दिल्ली

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः अपने पुत्र के शुरुआती दिनों में हुई शारीरिक परेशानी से आहत होकर ‘योगदान’ संस्था का जन्म, जो बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं ग्रामीण विकास में कार्यरत है।

प्रमुख उपलब्धियाँ : पिछले 6 वर्षों से ‘योगदान’ संस्था उपरोक्त दिशा में कार्य कर रही है। दिल्ली की पुनर्वास बस्ती जहांगीर पुरी में शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग (अस्वस्थ) बच्चों के लिए शिशु केन्द्र चलाए जा रहे हैं। ग्रामीण व आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं/युवतियों को सिलाई, कढ़ाई, कम्प्यूटर व अन्य कुटीर उद्योगों का प्रशिक्षण, शिक्षा को रोचक बनाने के लिए सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए निःशुल्क रचनात्मक कार्यशालाएं व लेखन।

युवाओं के नाम संदेशः भ्रष्ट राजनीतिज्ञों के चंगुल से बचें। युवाओं में व्याप्त बुरी आदतों और असंतोष को दूर करने के लिए माता-पिता बचपन से अच्छे संस्कारों को डालें। शिक्षा में रचनात्मकता लाना सरकार का प्रथम लक्ष्य हो तथा नैतिक शिक्षा पर जोर दिया जाय।

विशेषज्ञता : बाल शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment