रजनीश कार्की

रजनीश कार्की (Rajneesh Karki)

(माताः श्रीमती मुन्नी कार्की, पिताः श्री जोहार सिंह कार्की )

जन्मतिथि : 22 अक्टूबर 1964

जन्म स्थान : रानीखेत

पैतृक गाँव : रामड़ी जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : बी.टेक. (आई.आई.टी., कानुपर), फ़ैलो (आई.आई.एम., अहमदाबाद)

प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा सेन्ट्रल स्कूल, रानीखेत में सम्पन्न हुई।

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1982 में आई.आई.टी. में चयन और 1995 से मुम्बई में स्वतंत्र रूप से नामीगिरामी कंपनियों के लिए प्रबंध सलाहकार के रूप में कार्य।

प्रमुख उपलब्धियां : अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता की कम्पनी रजनीश कार्की एण्ड एसोसिएट्स का निर्माण जो व्यापार एवं प्रबंध्न हेतु रणनीति व संगठन डिजाइन हेतु सलाह देने का काम करती है।

युवाओं के नाम संदेशः सकारात्मक सोच और कठिन मेहनत के साथ अपने लक्ष्य को भेदें।

विशेषज्ञता : गुणवत्ता पड़ताल, प्रबन्धन तथा कंपनी परामर्श।

 

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment