रवि चोपड़ा

रवि चोपड़ा (Ravi Chopra)

(माताः श्रीमती करुणा चोपड़ा, पिताः स्व. भगवान दास चोपड़ा)

जन्मतिथि : 14 अप्रैल 1947 जन्म स्थान : मुम्बई

पैतृक गाँव : बणियेकि जिला : अमृतसर

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : बी.टैक., एम.एस., पीएच.डी.

प्राथमिक- विला टेरिसा स्कूल, मुम्बई,

माध्यमिक- सेंटजेवियर्स, मुम्बई

बी.टैक.- आई.आई.टी., मुम्बई

एम.एस., पीएच.डी. (धातु विज्ञान तथा पदार्थ अभियांत्रिकी)- स्टीवन्स इंस्टीट्यूट ऑव टैक्नोलॉजी, न्यूजर्सी, अमेरिका।

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः नाना अचिन्त्य राम की बातों का बचपन में जीवन पर असर।

राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता की लाल बहादुर शास्त्री की अपील का प्रभाव।

आपातकाल में प्रतिरोध।

प्रमुख उपलब्धियां : एप्रोप्रियेट टैक्नोलॉजी वर्कशॉप के डायरेक्टर।

सेन्टर फॉर साइन्स एण्ड इन्वायरनमेंट (CSE) के रिसर्च फ़ैलो तथा निदेशक, श्रुति के परामर्शदाता। 1988 से पीपुल्स साइंस इंस्टीट्यूट (PSI), देहरादून के निदेशक।

हिमालय फाउण्डेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी तथा अनेक सरकारी-गैर सरकारी समितियों के सदस्य हैं या रहे थे।

हिमालय के संसाधनों-विशेष रूप से पानी- पर विस्तृत अध्ययन।

अनेक लेखों, किताबों के लेखक, संपादक। CSE की पहली रिपोर्ट के सह संपादक।

युवाओं के नाम संदेशः प्रकृति के नियमों के आधार पर जिओगे तो कभी नहीं पछताओगे और उल्लंघन करोगे तो पछताओगे। नानी से मिला यह सूत्र आप सबके लिए।

विशेषज्ञता : पर्यावरण, लोक संसाधन, विज्ञान।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment