पी. एस. रावत

पी. एस. रावत (P.S.Rawat)

(माताः श्रीमती जानकी रावत, पिताः स्व. किशन सिंह रावत)

जन्मतिथि : 10 जून 1946 जन्म स्थान : गुठोली

पैतृक गाँव : गुठोली जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : पीएच.डी.

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी पाठशाला मेरगाँव, अल्मोड़ा

जूनि. हाईस्कूल- जूनियर हाईस्कूल मेरगाँव, अल्मोड़ा

हाईस्कूल- हायर सेकेन्ड्री स्कूल मुक्तेश्वर, नैनीताल

इण्टर- रा.इ.का., अल्मोड़ा

बी.एससी.- डी.एस.बी. कालेज नैनीताल

एम.एससी. (कैमिस्ट्रिी)

बी.एड.- रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय अल्मोड़ा

पीएच.डी.- रक्षा कृषि अनुसंधान प्रयोगशाला, पिथौरागढ़

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः बी.एड. करने के बाद अध्यापन का इरादा था, लेकिन रक्षा शोध एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में वैज्ञानिक के पद पर चयन हो गया और जीवन की दिशा बदल गयी।

प्रमुख उपलब्धियाँ : उत्तराखण्ड की मिट्टी में मौजूद मैक्रो व माइक्रो न्यूट्रिऐंट्स का सर्व प्रथम अध्ययन किया। यह शोध एक संदर्भ अध्ययन का स्तर हासिल कर चुका है। माइक्रो न्यूट्रिऐंट्स के 6 कांबीनेशन विकसित किए जो आज विभिन्न स्तरों पर प्रयोग किए जा रहे हैं। पर्वतीय घासों पर गुणात्मक आंकड़े एकत्र किए तथा बेमौसमी सब्जियों की पोषण क्षमता का आंकलन किया। औषधीय वनस्पतियों की अनेक तकनीकों का विकास किया, जिनमें दो पेटेंट होने की प्रक्रिया में हैं। विश्व बैंक की स्वजल परियोजना के परामर्शदाता भी हैं। अब तक एक पुस्तक व अनेक मौलिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं।

युवाओं के नाम संदेशः कमण्र्येवाधिकारस्ते मा फलेसु कदाचन्। ज्ञान से अभिप्रेरित कर्म को निरंतर करते रहना है।

विशेषज्ञता : औषधीय, वानस्पतिक।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Leave a Comment