रूप सिंह भाकुनी

रूप सिंह भाकुनी (Roop Singh Bhakuni)

(माताः श्रीमती बिजुली देवी, पिताः श्री पान सिंह भाकुनी)

जन्मतिथि : 6 मई 1938

जन्म स्थान : गोलाकोट (भगतोला)

पैतृक गाँव : गोलाकोट जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 3 पुत्रियाँ

शिक्षा : आठवीं-बारहवीं- रा.इ.का., अल्मोड़ा

माध्यमिक शिक्षा- अल्मोड़ा

बी.एस-सी., एम.एस-सी.- डी.एस.बी. कालेज, नैनीताल

एम.टेक.- आई.आई.टी. खडगपुर

पीएच.डी.- अक्रोन वि.वि. ओहियो, अमरीका

एम.बी.ए.- हारवर्ड वि.वि. अमरीका

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः इण्टर की परीक्षा में फेल हो गया था। स्कूल छोड़ने की बजाय मैंने पुनः प्रयास किया और असफलता से पाठ सीखकर प्रथम श्रेणी में पास हुआ। उसके बाद वजीफे मिलते रहे और अमरीका की हारवर्ड विश्वविद्यालय से एम.वी.ए. तक सहजता से कर डाला। गुड ईयर टायर कम्पनी में काम करने के अवसर से जापान, ब्राजील लैक्जमवर्ग, मैक्सिको और चीन में फैक्ट्रियां स्थापित की।

प्रमुख उपलब्धियाँ : 1. टायर प्रदक्षण के क्षेत्र में विशेषज्ञ हासिल की और अमेरीका में 17 पेटेन्ट पंजीकृत कराये। 2. गुड ईयर इण्डिया का अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक बना। 3. जापान, ताइवान, सिंगापुर, थाइलैण्ड, फीलीपींस, आस्ट्रेलिया, मलेशिया आदि देशों में तकनीकी निदेशक के बतौर काम किया। 4. नई तकनीक क्रियान्वित करने का मौका मिला और सराहना भी। 5. ‘गुड ईयर स्पिरिट’ अवार्ड मिला तथा अपने विद्यालय की फुटबाल के कोच तथा फीफा का मान्यता प्राप्त रेफ्री

युवाओं के नाम संदेशः कठिन परिश्रम जो आपका जन्म सिद्ध हथियार है, ईमानदारी जिसे दुनिया मानती है, पहाड़ियों के मुख्य गुण हैं। अपने कार्य को लक्ष्य केन्द्रित यानी फोकस करते हुए आप भी आगे बढ़िये, सफलता कदम चूमेगी।

विशेषज्ञता : रबड़ और टायर तकनीकी, वैज्ञानिक शोध, प्रबन्धन।

 

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

One Thought to “रूप सिंह भाकुनी”

  1. sachin bhakuni

    yeh h zindagi…..

Leave a Comment