सच्चिदानन्द पैन्यूली

सच्चिदानन्द पैन्यूली (Sachidanand Penyuly)

(पिताः स्व. कृष्णानन्द पैन्यूली)

जन्मतिथि : 28 मार्च 1929

जन्म स्थान : छोल गाँव, पुरानी टिहरी

पैतृक गाँव : छोल गाँव जिला : टिहरी गढ़वाल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 5 पुत्रियाँ

शिक्षा : शास्त्री

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी पाइशाला, प्रताप इंटर कालेज, टिहरी

हाइस्कूल- हरियाणा हाईस्कूल सोनीपत

शास्त्री- काशी विद्यापीठ, वाराणसी

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः सन् 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में पिता के टिहरी जेल में कैद होने तथा अग्रज परिपूर्णानंद पैन्यूली के मेरठ बम कांड में गिरफ्तार हो जाने पर शेष परिवार जनों का टिहरी के सामन्ती शासन द्वारा उत्पीड़न होता रहा। 1946 में पुलिस हिरासत से किसी तरह रात्रि में भूमिगत।

प्रमुख उपलब्धियाँ : आजादी के बाद पाकिस्तान के आए शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए सोनीपत में कार्य किया; अनेक राष्ट्रीय नेताओं का सानिध्य; टिहरी बांध विस्थापितों के पुनर्वास हेतु संघर्ष।

युवाओं के नाम संदेशः इस नये किंतु पिछड़े राज्य को आर्थिक दृष्टि से कैसे सम्पन्न बनाया जाय, इसके लिए पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से प्रेरणा ग्रहण की जानी चाहिए।

विशेषज्ञता : पत्रकारिता।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment