संजीव भगत

संजीव भगत (Sanjeev Bhagat)

(माताः श्रीमती , पिताः श्री नन्द किशोर भगत)

जन्मतिथि : 15 जून 1969

जन्म स्थान : नगारी गाँव (भवाली)

पैतृक गाँव : नगारी गाँव जिला : नैनीताल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र

शिक्षा : एम.ए.

प्राथमिक शिक्षा- नगरपालिका प्रा. पाठशाला नैनीताल

हाईस्कूल, इण्टर- भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल

बी.ए., एम.ए.- डी.एस.बी. कालेज, नैनीताल

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः इण्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात स्थानीय व राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों के लिए समाचार संकलन का कार्य शुरू किया।

प्रमुख उपलब्धियाँ : 1994 में उ.प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के वित्तीय सहयोग व पिता जी की प्रेरणा से एक फल प्रशोधन इकाई की स्थापना की जो अब एक सफल ग्रामोद्योग का रूप ले चुकी है। इसमें पन्द्रह लोगों को प्रत्यक्ष तथा 10 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है। इसके अलावा स्थानीय सब्जियों व फलों की खपत हो रही है। हमारे फल उत्पाद पर्यटकों में लोकप्रिय हो रहे हैं।

युवाओं के नाम संदेशः युवाओं को नौकरी की मानसिकता को त्यागकर स्वरोजगार के लिए आगे आना चाहिए तथा स्वयं कर्म करने का आत्मविश्वास पैदा करना चाहिए। फूल, फल, सब्जी, जड़ी-बूटी आदि के उत्पादन तथा इनसे सम्बंधित कार्यों पर अधिक ध्यान देना चाहिए।

विशेषज्ञता : स्वरोजगार।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment