शक्ति प्रसाद सकलानी

शक्ति प्रसाद सकलानी (Shakti Prasad Saklani)

(माताः स्व. प्रतिमा देवी, पिताः स्व. सत्य प्रसाद सकलानी)

जन्मतिथि : 4 जून 1936

जन्म स्थान : भैंसकोटी

पैतृक गाँव : भैंसकोटी जिला : टिहरी गढ़वाल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र, 3 पुत्रियाँ

शिक्षा : स्नातक

प्राथमिक शिक्षा- उत्तरकाशी

हाईस्कूल- रा.उ.मा.वि., उत्तरकाशी

इण्टर, बी.ए. (व्यक्तिगत)- देहरादून

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1956-57 में अध्ययन के साथ-साथ पत्रकारिता में प्रवेश। देहरादून के कतिपय आंचलिक समाचार-पत्रों में संपादन।

प्रमुख उपलब्धियाँ : 1958 से 1980 तक उ.प्र. सरकार की सेवा में। स्वैच्छिक अवकाश और लेखन में प्रवेश। 12-13 वर्षों तक रुद्रपुर से एक साप्ताहिक हिन्दी पत्र का संपादन और प्रकाशन। अब तक 4 पुस्तकें प्रकाशित। ‘उत्तराखण्ड में पत्रकारिता का इतिहास और विकास’ पुस्तक प्रकाशनाधीन। स्वस्थ पत्रकारिता एवं लेखन के लिए रोटरी इंटरनेशनल, रुद्रपुर एवं कतिपय संगठनों द्वारा सम्मानित। उत्तराखण्ड की विभूतियाँ संकलित एवं सम्पादित की।

युवाओं के नाम संदेशः अपनी संस्कृति से स्नेह रखें। कौन क्या कर रहा है? यह देखने-समझने में ऊर्जा क्षीर्ण न करें। आपने क्या किया है, क्या कर रहे हैं और क्या करेंगे? यह महत्वपूर्ण है।

विशेषज्ञता : लेखन, सम्पादन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment