शिवनन्दन प्रसाद डंगवाल

शिवनन्दन प्रसाद डंगवाल (Shivnandan Prasad Dangwal)

(माताः स्व. रेवा डंगवाल, पिताः श्री रघुनन्दन प्रसाद )

जन्मतिथि : 28 जनवरी 1943

जन्म स्थान : कीर्तिनगर

पैतृक गाँव : कमन्द जिला : पौड़ी

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : एम.ए.

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी पाठशाला कीर्तिनगर

हाईस्कूल- ब्राह्मण इण्टर कालेज, मुजफ्रपफरनगर

बी.ए., एम.ए.- इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः पहाड़ से ‘देस’ आकर पढ़ने का अवसर और आई.पी.एस. में चयन और अगस्त 2002 में आस्थाओं और रिश्तों को ठेस लगने के कारण स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति।

प्रमुख उपलब्धियां : भारतीय पुलिस सेवा के विभिन्न पदों पर निष्ठापूर्वक कार्य किया। प्यार किया और प्यार पाया। अपने सहित सबके प्रति ईमानदारी बरती।

युवाओं के नाम संदेशः अपनी मिट्टी से प्यार करो; अपनी शक्ति पहचानो और आसमान की ऊँचाइयों को छूने की कोशिश करो। तुममें वह सब है, जो हर बड़े आदमी में हो सकता है। जिसने अन्तर्शक्ति पहिचानी, श्रम और निष्ठा का मूल्य समझा, मानवता और मर्यादाओं का आदर किया, उसके ही रास्ते प्रशस्त हुए।

विशेषज्ञता : पुलिस- प्रशासन।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment