श्याम चन्द्र शाह

श्याम चन्द्र शाह (Shyam Chandra Shah)

(माताः स्व. पार्वती देवी, पिताः स्व. रायसाहब भवानी दास)

जन्मतिथि : 3 सितम्बर 1929 जन्म स्थान : रानीखेत

जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : एम.ए.

प्राथमिक शिक्षा- ए.वी. मिशल स्कूल, रानीखेत

हाईस्कूल- नैनीताल

इण्टर- इर्विन क्रिश्चियन कालेज, इलाहाबाद

बी.ए., एम.ए.- इलाहाबाद विश्वविद्यालय

एम.ए. (अफ्रीकन स्टडीज)- दिल्ली विश्वविद्यालय

त्रिवर्षीय डिप्लोमा- लंदन विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1953 में गोरखपुर के महाराणा प्रताप डिग्री कालेज में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता पद पर कार्य करते हुए इंटलीजेंस ब्यूरो में चयन।

प्रमुख उपलब्धियाँ : इलाहाबाद विश्वविद्यालय का अंतर-विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व। सेवानिवृत्त होकर धावक बना और दिल्ली प्रदेश एथेलेटिक्स में चार स्वर्ण पदक। दिल्ली का राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व.

युवाओं के नाम संदेशः ईमानदारी, समर्पण और कठिन परिश्रम हमेशा पुरस्कार पाते हैं। लेकिन अपनी सफलता के लिए हमेशा ईश्वर के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए और अहंकार को पास नहीं फटकने देना चाहिए।

विशेषज्ञता : धावक।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Leave a Comment