सुधांशु धूलिया

सुधांशु धूलिया (Sudhanshu Dhooliya)

(माताः श्रीमती सुमित्रा धूलिया, पिताः स्व. केशव चन्द्र धूलिया)

जन्मतिथि : 10 अगस्त 1960

जन्म स्थान : लैन्सडौन

पैतृक गाँव : मदनपुर (लैन्सडौन) जिला : पौड़ी

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र

शिक्षा : प्राथमिक- सेंट जोसेफ अकादमी, देहरादून

हाईस्कूल, आई.सी.एस.सी.- यू.पी. सैनिक स्कूल, लखनऊ

एम.ए. (इतिहास)- जे.एन.यू., दिल्ली

एलएल.बी.- इलाहाबाद, वि.वि., 1986 से वकालत शुरू की।

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः गलती और परिस्थिति से जब मैं वकील बना। इसका मुझे कोई पछतावा नहीं।

प्रमुख उपलब्धियाँ : मानवाधिकार तथा पर्यावरण संरक्षण संस्थाओं से जुड़ना, उत्तराखण्ड आन्दोलन के दमन के समय इलाहाबाद उच्च न्यायालय में प्रस्तुत विभिन्न याचिकाओं की तैयारी में योगदान देना। अनेक जनहित याचिकाओं की पैरवी करना। इस समय आप उत्तरांचल के अपर महा अधिवक्ता हैं।

युवाओं के नाम संदेशः उत्तराखण्ड सिर्फ अघ्यादेश से बना राज्य नहीं है, यह जन आन्दोलनों तथा शहादतों से बना राज्य भी है। यह हमारा सपना भी रहा है। हम इसे एक आदर्श राज्य बना सकते हैं। इसके लिये हमें सम्मान, साहस तथा दृढ़ निश्चय वाले युवक-युवतियाँ चाहिये।

विशेषज्ञता : कानून, मानवाधिकार, पर्यावरण।

 

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment