सुधीर पाण्डे

सुधीर पाण्डे  (Sudheer Pandey) 

(माताः श्रीमती यशोदा पाण्डे, पिताः स्व. देवकी नन्दन पाण्डे)

जन्मतिथि : 22 दिसम्बर 1953

जन्म स्थान : पाटिया

पैतृक गाँव : पाटिया जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र

शिक्षा : बीएस.सी.- दिल्ली विश्वविद्यालय

अभिनय में स्नातक, पूना से

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः जिन्दगी में बहुत से मोड़ आए परन्तु टी.वी. धारावाहिक ‘बुनियाद’ से मुझे अपनी प्रतिभा का अहसास हुआ।

प्रमुख उपलब्धियाँ : अनेक फिल्मों और टी.वी. धारावाहिकों में अभिनय किया। जिनमें मुख्य हैं- ‘कर्मभूमि’, ‘मनोरंजन’, ‘कालाजल’, ‘अमानत’, ‘तेजस्विनी’, ‘हुकूमत’, ‘ये शादी नहीं हो सकती’, ‘हम साथ आठ हैं’ आदि। 1978 से 1998 तक रंग मंच से जुड़ा रहा।

युवाओं के नाम संदेशः हम सब जानते हैं कि प्रकृति से कई तरह की प्रेरणायें मिलती हैं। हमें अपने आस पास के वातावरण को दूषित होने से बचाना है। मातृभूमि के लिए जो भी सम्भव हो, करने का प्रयास करना चाहिए।

विशेषज्ञता : फिल्म, रंगमंच। टी.वी.

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment