सुषमा राणा

सुषमा राणा (Sushma Rana) 

(माताः श्रीमती श्यामा राणा, पिताः श्री नारायण सिंह राणा)

जन्मतिथि : 22 सितम्बर 1979

जन्म स्थान : मसूरी

पैतृक गाँव : चिलामू जिला : टिहरी गढ़वाल

वैवाहिक स्थिति : अविवाहित

शिक्षा : स्नातक

प्राथमिक व हाईस्कूल- केन्द्रीय विद्यालय तुगलकाबाद

इण्टर- समरफील्ड स्कूल, ईस्ट ऑव कैलाश, नई दिल्ली

स्नातक- दिल्ली विश्वविद्यालय

प्रमुख उपलब्धियाँ : शूटिंग में दो राष्ट्रीय कीर्तिमान. एकल खेल कीर्तिमान

राष्ट्रीय शूटिंग स्क्वायड की सदस्य

शूटिंग में 40 स्वर्ण, 23 रजत और 16 कांस्य पदक विजेता

युवाओं के नाम संदेशः मेरा संदेश विशेष रूप से उत्तराखण्ड की लड़कियों के लिए है- यह कभी न सोचें कि लड़कियाँ कोई काम नहीं कर सकतीं। लड़कियाँ सब कुछ कर सकती हैं, बस सही दिशा तलाशने और उस पर चल पड़ने की जरूरत है। असफलता का मुंह देखना पड़े तो भी चलते रहें।

विशेषज्ञता : निशानेबाजी.

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment