कैलाश चन्द्र पाण्डे

18 वर्ष तक भारतीय नौसेना में रेडियो कम्युनिकेशन इंजीनियर के बतौर कार्य करने के बाद अपने प्रयास द्वारा एक उद्योगपति के रूप में स्थापित।सन् 1997 में मेगाबाइट कम्युनिकेशंस नाम से अपनी कम्पनी शुरू की। एक साल के भीतर इसका विस्तार करते हुए डी.एन.सी. कम्युनिकेशंस प्रा.लि. तथा डेटा नेटवर्क कंसल्टेंट्स की स्थापना की। सन् 2000 में साफ ब्लू, यू.एस.ए. के साथ संयुक्त रूप से साफ ब्लू इंडिया प्रा.लि. की स्थाना की। 2001 में पुनः एक यूरोपीय कम्पनी के साथ ई.टी.टी. इंडिया प्रा.लि. की स्थापना की। उपरोक्त पांचों कंपनियां आज डी.एन.सी. ग्रुप का अंग हैं, जो भारत में नेटवर्क सॉल्यूशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। डी.एन.सी. गु्रप ऑफ कम्पनीज के चेयरमैन। दूर-संचार के क्षेत्र में अनुभव व योगदान को देखते हुए फिक्की की टेलीकॉम कमेटी में शामिल किए गए। तकनीकी शोध एवं परामर्श से सम्बंधित कार्यों के लिए जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका की यात्राएं कीं।

Read More