भास्करानन्द लोहनी

ज्योतिर्विज्ञान के लिए समर्पित तथा ज्योतिष व संस्कृति से सम्बंधित 32 पुस्तकों का प्रणयन। अनेक पुरस्कारों व सम्मानों से विभूषित। राष्ट्रीय स्तर की पत्र-पत्रिकाओं में हजारों लेख प्रकाशित। ज्योतिष सम्बंधी अनेक पत्रिकाओं यथा अग्रहायण, ‘आनन्द भाष्कर पंचांग’ तथा सूचना पंचांग का सम्पादन। अखिल भारतीय ज्योतिर्विज्ञान तथा सांस्कृतिक शोध परिषद की स्थापना तथा चार वर्षीय प्रशिक्षण एवं शिक्षा कार्यक्रम का संचालन।

Read More