अभिनव बिन्द्रा

लक्समबर्ग ओपन नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ नया विश्व कीर्तिमान बनाया. म्यूनिख विश्व कप में एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकार्ड की बराबरी. 43वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया और भारत के इतिहास में सर्वाधिक अंक हासिल किए. 1998 से लगातार जूनियर व सीनियर श्रेणी में चैंपियन. मिलान, अटलांटा, म्यूनिख, सिडनी व बारसीलोना विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व. मलेशिया में आयोजित एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक. वारसा डेज कप, पोलैंड में रजत पदक; चेकोस्लोवाकिया में आयोजित जूनियर विश्व कप में रजत पदक; सिडनी ओलम्पिक में 11वां स्थान; म्यूनिख विश्वकप 2000 में भारत का प्रतिनिधित्व और विश्व रैंकिंग में 10वां स्थान प्राप्त.

Read More