‘पहाड़’ संस्था – एक परिचय

‘पहाड़’ संस्था का नाम ‘पहाड़’ अंग्रेजी के शब्द PAHAR से बना है जिसका अर्थ है People’s Association for Himalaya Area Research अर्थात हिमालय क्षेत्र संबंधी शोध से जुड़े लोगों का समूह.’पहाड़’ से जुड़े लोगों का कहना है कि इस संस्था को स्थापित करने का विचार सन 1977 में आया और इसकी विधिवत स्थापना सन 1982 में हुई। यह हिमालय तथा पहाडों सम्बन्धी अध्ययन में लगी गैर सरकारी,अव्यावसायिक तथा सदस्यों के सहयोग से चलने वाली संस्था है। एक प्रकार से यह हिमालय,इसके हिस्सों या बिरादरों को समग्रता में जानने की स्वायत्त कोशिश है।

Read More