भुवन चन्द्र खण्डूड़ी

1959 में सेकेण्ड लेफ्टिनेंट के बतौर सेना में शामिल। 1966 से 1968 तक सीनियर इन्स्ट्रक्टर (मेजर), मिलिट्री इंजीनियरिंग कालेज, पूना में नियुक्त। 1971-79 में जनरल ऑफिसर, रेजीमेंट, फील्ड एरिया तथा 1977-79 में जनरल ऑफिसर ग्रेड-1, सेना मुख्यालय में तैनात रहे। 1983-1986 तक मेजर जनरल रहे और 1990 में सेवानिवृत्त।सेवानिवृत्ति के बाद राजनीति में सक्रिय। 1991 में भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर पौड़ी संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित। 1999 में दोबारा निर्वाचित और अक्टूबर 2000 से केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार).2003 में कैबिनेट मंत्री बने।

Read More