त्रिलोक सिंह पपोला

त्रिलोक सिंह पपोला (Trilok Singh Papola)

(माताः श्रीमती देवकी देवी, पिताः श्री कृष्ण सिंह)

जन्मतिथि : 30 अगस्त 1941

जन्म स्थान : पपोली

पैतृक गाँव : पपोली जिला : बागेश्वर

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : पीएच.डी.

प्राथमिक- सनेती, बागेश्वर

हाईस्कूल, इण्टर- कांडा इण्टर कालेज, कांडा, बागेश्वर

एम.ए. (अर्थशास्त्र), लखनऊ विश्वविद्यालय

पीएच.डी.- लखनऊ विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः इण्टर में प्रथम श्रेणी में पास हुआ, जिस कारण मुझे आगे पढ़ने की इच्छा हुई और मुझे वजीफा मिला। बिना इसके मैं विश्वविद्यालय में प्रवेश न कर पाता।

प्रमुख उपलब्धियाँ : लखनऊ वि.वि., सरदार पटेल इंस्टटीट्यूट ऑव इकोनामिक एण्ड सोशल रिसर्च अहमदाबाद तथा बम्बई विश्वविद्यालय में शोध तथा शिक्षण कार्य। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑव मैनेजमेंट अहमदाबाद में प्रोफेसर। 1977 से 1987 तक गिरि इंस्टीट्यूट ऑव डवलपमेंट स्टडीज, लखनऊ के संस्थापक निदेशक/प्रोफेसर। 1987 से 1995 तक योजना आयोग के वरिष्ठ परामर्शी तथा सलाहकार। 1995 से 2002 तक ICIMOD काठमाण्डू में माउण्टेन इंटरप्राइजेज एण्ड इंन्फ्रास्ट्रक्चर डिविजन के प्रमुख। सम्प्रति- इंस्टीट्यूट फॉर स्टडीज इन इंडस्ट्रियल डवलपमेंट, दिल्ली में प्रोफेसर। कैम्ब्रिज वि.वि. UNCTAD जिनेवा, ILO , UNDP, UNICEF,UNIDO आदि से भी सम्बन्धित रहे। अनेक चर्चित शोध पत्रों तथा पुस्तकों के लेखक और अनेक बार पुरस्कृत।

युवाओं के नाम संदेशः अपनी जड़ों को न भूलें साथ ही अपने दिमाग को खुला रखें ताकि किसी भी अवसर का लाभ उठा सको, कहीं भी।

विशेषज्ञता : श्रम अर्थशास्त्र, योजना परामर्श, पर्यावरण, विकास तथा हिमालय के विविध पक्ष।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment