विवेकानन्द ढौडियाल

विवेकानन्द ढौडियाल (Vivekanand Dhondhiyal)

(माताः स्व. सावित्री देवी, पिताः स्व. पूर्णानन्द)

जन्मतिथि : 3 पफरवरी 1933

जन्म स्थान : चैपता

पैतृक गाँव : चैपता, ढौंडियालस्यूँ जिला : पौड़ी

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : एम.ए.

एम.ए. अर्थशास्त्र- लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः एकेडेमिक्स से एडमिनिस्ट्रेसन में जाना।

प्रमुख उपलब्धियां : आई.ए.एस. में चयन, मजिस्ट्रेट, रामपुर, उ.प्र., सेटिलमेंट ऑफिसर और डिप्टी सेक्रेटरी एण्ड डायरेक्टर, गजेटियर, राजस्थान सरकार। अण्डर सेक्रेटरी, डिफेंस प्रोडक्सन विभाग। मास्को स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव। जयपुर और अजमेर में जिलाधिकारी।टी प्रोमोशन काउंसिल, लंदन में डायरेक्टर। आयरिश टी काउंसिल के उपाध्यक्ष। 1985 में योजना आयोग के परामर्शदाता। 1991 में सेक्रेटरी पार्लियामेंट्री अफेयर्स पद से सेवानिवृत्त तथा 1994 तक केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिरण के सदस्य रहे।

युवाओं के नाम संदेशः निरन्तर परिश्रम से कुछ भी संभव है।

विशेषज्ञता : प्रशासन, नियोजन, पर्वतीय तथा ग्रामीण विकास।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment