पाराशर गौड़

पाराशर गौड़ (Parasar Gaud)

(माताः श्रीमती मथुरा देवी , पिताः श्री टीका राम गौड़)

जन्मतिथि : 3 मई, 1947

जन्म स्थान : मिर्चैाड़ा (अस्वालस्यूं)

पैतृक गाँव : मिर्चैाड़ा जिला : पौड़ी

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 3 पुत्र

शिक्षा : बी.ए.

प्राथमिक शिक्षा- सूला अपर प्राइमरी स्कूल व रिथोली प्राइमरी स्कूल

मिडिल- मुंडनेश्वर मिडिल स्कूल

हाईस्कूल- माता सुंदरी हाईस्कूल, दिल्ली

इंटर- सांभ दयाल कालेज, गाजियाबाद (व्यक्तिगत)

बी.ए.- लाला लाजपत राय कालेज, साहिबाबाद

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः पहली गढ़वाली फिल्म ‘जग्वाल’ बनाने का निर्णय।

प्रमुख उपलब्धियां : गढ़वाली में नाट्य लेखन, पुष्पांजलि रंगशाला व आंचलिक रंगमंच के संस्थापक; 1960 से 1984 तक लेखन, अभिनय व निर्देशन; बीस वर्षों तक गढ़वाली नाटकों, गीतों व कविताओं की रचना। कुछ गीत और कविताएँ पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुईं। 1983 में पहली गढ़वाली फिल्म ‘जग्वाल’ का निर्माण।1988 में कनाडा प्रवास, वहां भी फिल्मों से जुड़ाव बना हुआ है। कुछ अंग्रेजी, हिन्दी व पंजाबी फिल्मों में काम किया। उत्तरी अमेरिका में गढ़वाली एकांकी का मंचन किया। गढ़वाली गीतों के वीडियो निर्माण में संलग्न।अमेरिका में प्रवासी उत्तरांचली संगठनों में सक्रिय।

युवाओं के नाम संदेशः कोई भी कुछ भी कर सकता है यदि वह लक्ष्य साधे, स्वप्न देखे और लगन से उसे पाने की दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील रहे।

विशेषज्ञता : रंगमंच, फिल्म, साहित्य

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment