दिनेश चन्द्र अवस्थी

दिनेश चन्द्र अवस्थी (Dinesh Chandra Awasthi)

(माताः स्व. जयन्ती देवी अवस्थी, पिताः स्व. रामदत्त अवस्थी)

जन्मतिथि : 4 अगस्त 1941 जन्म स्थान : बझाँग (नेपाल)

पैतृक गाँव : नरेत (अस्कोट) जिला : पिथौरागढ़

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 3 पुत्रियाँ

शिक्षा : एम.एस.;सर्जन)

प्राथमिक- प्रा.पा. गर्खा, अस्कोट, पिथौरागढ़

हाईस्कूल, इण्टर- बापू महाविद्यालय, नारायण नगर, पिथौरागढ़

बी.एससी.- इलाहाबाद, वि.वि., सी.एम.पी. कालेज

एम.वी.वी.एस.- जी.एस.वी.एम. मेडिकल कालेज, कानपुर

एम.एस. (सर्जरी)- जी.एस.वी.एम. मेडिकल कालेज, कानपुर

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः सर्वप्रथम 1971 में गोपेश्वर में यू.पी. पी.एम.एस. में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। वहाँ करीब 10 वर्ष तक कार्य किया। वही पर अनुभूति हुई कि पर्वतीय क्षेत्र में कार्य करना है तब अपेक्षाकृत साधन रहित पर्वतीय क्षेत्रों में सर्जरी को जीवन का ध्येय बनाया। सर्जरी तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न किये।

प्रमुख उपलब्धियां : 30 साल की सेवा में लगभग 1 लाख आपरेशन किये। परिवार नियोजन के लगभग 30 हजार आपरेशन किये। चीन में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत एन.एस.वी. आपरेशन का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

युवाओं के नाम संदेशः उत्तराखण्ड के युवाओं से मेरा यही निवेदन है कि आलस्य को त्यागकर जो भी काम हमारे हाथ में है उसे ईमानदारी से तुरन्त करें। अपने चारों तरफ स्वच्छता बनाये रक्खें, मन को प्रसन्नचित्त रखें व दीर्घायु रहकर जनसेवा करें।

विशेषज्ञता : सर्जरी।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Leave a Comment