श्री आनन्द सिंह नेगी

श्री आनन्द सिंह नेगी (Anand Singh Negi)

(माताः श्रीमती ज्ञानी देवी, पिताः स्व. शिताब सिंह)

जन्मतिथि : 26 जून 1943

जन्म स्थान : ग्राम बाड़ब

पैतृक गाँव : बाड़ब जिला : रुद्रप्रयाग

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : प्राथमिक- प्राइमरी पाठशाला, बाड़ब

मिडिल, जू. हाईस्कूल- गणेश नगर (रुद्रप्रयाग)

हाईस्कूल- पब्लिक हाईस्कूल, अगस्त्यमुनि

इण्टर- डी.ए.वी., देहरादून

बी.एससी.- डी.ए.वी., देहरादून

विशिष्ट डिग्री- एस.एफ.एस. कालेज, देहरादून

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1969 में एस.एस.बी. में डैपूटेशन पर जाने से अनुभवों का विस्तार और अपने इलाके को जानने का तथा 1989 में कार्बेट नेशनल पार्क का डायरेक्टर बनने के बाद वन्य जीवों, उनके पर्यावरण तथा समाज से रिश्ते को गहराई से समझने का मौका मिलना।

प्रमुख उपलब्धियाँ : कार्बेट नेशनल पार्क के निदेशक तथा उत्तरांचल के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन रहे। पर्यावरण तथा वन मंत्रालय द्वारा टाइगर प्रबन्धन तथा सुरक्षा हेतु विशेष मेडल।

युवाओं के नाम संदेशः अपनी प्राकृतिक धरोहर का गहरा ज्ञान अर्जित करें। उसे समझें तथा उसे बचाने की भरसक कोशिश करें।

विशेषज्ञता : वन्य जीव, पर्यावरण, प्रशासक।

 

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment