रमेश चन्द्र पंत

रमेश चन्द्र पंत (Ramesh Chandra Pant)

(माताः श्रीमती लीलावती, पिताः श्री देवी दत्त)

जन्मतिथि : 15 अगस्त 1943

जन्म स्थान : अलवर (राजस्थान)

पैतृक स्थान : खन्तोली जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2पुत्रियाँ

शिक्षा : बी.ई. (इलैक्ट्रिकल)

प्राथमिक- बीकानेर, राजस्थान

उच्च शिक्षा- जोधपुर, राजस्थान

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में स्थान पाना।

प्रमुख उपलब्धियाँ : एटमिक ऊर्जा से सम्बन्धी शोध कार्य। अन्तिम पद- रिसर्च प्रमुख रिएक्टर मेंटेनेंश डिविजन, भाभा परमाणु शोध केन्द्र।

युवाओं के नाम संदेशः परिवर्तन अपरिहार्य है और समय किसी का इन्तजार नहीं करता। उत्तराखण्ड के युवाओं को आने वाले दशक में होने वाले परिवर्तनों को देखना और समझना चाहिए और उसके अनुरूप अपने को ढालना चाहिए। अन्यथा हमारा क्षेत्र वैसा नहीं रह पायेगा जैसा हम सोचते हैं।

विशेषज्ञता : परमाणु ऊर्जा, रिएक्टर प्रबन्धन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Leave a Comment