देवकी रामपाल पांडे

देवकी रामपाल पांडे (Devki Rampal Pandey)

(माताः श्रीमती पार्वती देवी, पिताः श्री मुरलीधर पांडे)

जन्मतिथि : 1 जून 1923 जन्म स्थान : अल्मोड़ा

पैतृक गाँव : पल्यूं जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहिता

शिक्षा : एम.ए., एलएल.बी.

हाईस्कूल- एडम्स गल्र्स हाईस्कूल, अल्मोड़ा

इण्टर- इजाबेला थोबर्न कालेज, लखनऊ

बी.ए., एम.ए. (अंग्रेजी)- लखनऊ विश्वविद्यालय

एलएल.बी.- लखनऊ विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1960 में विवाह के बाद अध्यापन छोड़ना पड़ा और लेखन की ओर ध्यान दिया।

प्रमुख उपलब्धियाँ : 1. लखनऊ विश्वविद्यालय में अंग्रेजी अध्यापन (1951-1960)

2. मोतीलाल नेहरू कालेज दिल्ली में अध्यापन (1968-1986)

3. 1953 में साल भर ब्रिटिश काउंसिल की छात्रवृत्ति पर लीड्स विश्वविद्यालय (इंग्लैंड) में अध्ययन 4. हिन्दी व अंग्रेजी में अनेक आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित; बच्चों के लिए दो पुस्तकों का लेखन; पति विंग कमांडर रामपाल की पुस्तक ‘इंडिया विन्स द वार’ का हिन्दी में अनुवाद

युवाओं के नाम संदेशः मैंने तो उस समय पढ़ा जब स्त्री शिक्षा मान्य नहीं थी। समाज की मान्यताओं की अवहेलना कर मेरे पिता जी ने मुझे यह अवसर दिया। अब तो शिक्षा पाना आपके अपने हाथ में है। उसका सदुपयोग करें और अपने आप को आगे बढ़ाएं।

विशेषज्ञता : शिक्षा, साहित्य।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment