राकेश पाण्डे

राकेश पाण्डे (Rakesh Pandey) 

(माताः गोवन्दी देवी, पिताः स्व. भवानी दत्त पाण्डे)

जन्मतिथि : 9 अप्रैल 1946

जन्म स्थान : नाहन, जिला सिरमौर (हि.प्र.)

पैतृक गाँव : बाराखोला जिला : नैनीताल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्री

शिक्षा : बी.ए., अभिनय में प्रशिक्षण

हाईस्कूल- राजकीय शमशेर हाईस्कूल, नाहन

बी.ए.- गवर्नमेंट कालेज, नाहन

अभिनय में प्रशिक्षण- फिल्म एवं टीवी इंस्टीट्यूट, पुणे, महाराष्ट्र

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1970 में नायक के रूप में पहली फिल्म ‘सारा आकाश’ प्रदर्शित व प्रशंसित।

प्रमुख उपलब्धियाँ : लगभग 150 फिल्मों में अभिनेता के रूप में काम किया। भोजपुरी, पंजाबी, राजस्थानी, ब्रज, हरियाणवी, नेपाली, कन्नड़ आदि भाषाओं की फिल्मों में नायक की भूमिका की। भोजपुरी की दो फिल्मों का निर्देशन किया। अब ‘मानस का हंस’ टीवी सीरियल का निर्देशन।

युवाओं के नाम संदेशः ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते’ जो काम भी करें तन-मन से करें- प्रसन्नता से करें, क्योंकि यही हमारा अधिकार है।

विशेषज्ञता : फिल्म, अभिनय, निर्देशन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment