ईशान बहुगुणा

ईशान बहुगुणा (Ishan Bahuguna)

(माताः श्रीमती बसन्ती बहुगुणा, पिताः स्व. नरेन्द्र दत्त बहुगुणा)

जन्मतिथि : 1 जून 1958

जन्म स्थान : खेमड़ा

पैतृक गाँव : खेमड़ा जिला : टिहरी गढ़वाल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्री

शिक्षा : बी.एफ.ए. (5 वर्षीय डिग्री कोर्स)

प्राथमिक शिक्षा- प्राथमिक पाठशाला, टिहरी

जूनियर- राजकीय आदर्श विद्यालय, टिहरी

हाईस्कूल- राजकीय प्रताप इंटर कालेज, टिहरी

इण्टर- राजकीय प्रताप इंटर कालेज, टिहरी

बी.एफ.ए.- ललित कला महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1998 में ‘उत्तराखण्ड कलाकार संघ’ का गठन

प्रमुख उपलब्धियाँ : 1996 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (संस्कृति मंत्रालय) की परियोजना ‘जनजातीय कला एवं संस्कृति की प्रोन्नति व प्रसार’ के अन्तर्गत जौनसारी जनजाति पर चित्रों का निर्माण।

युवाओं के नाम संदेशः उत्तराखण्ड बलिदान और वीर गाथाओं का राज्य है। हमारे संस्कार, संस्कृति व सभ्यता परम्परागत कलाओं तथा प्रकृति की अनुपम छटाओं से ओत-प्रोत हैं। इस धरोहर को संजोये रखें। अपने गरिमामय इतिहास की पुनरावृत्ति करने का प्रयास करें। अपनी क्षमता और कुशलता में निखार लायें।

विशेषज्ञता : ललित कला, चित्रकला।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

One Thought to “ईशान बहुगुणा”

  1. azad

    Namashkar sir,
    Mene aapki kuch “LA – JAWAB” paintings dekhi internet par.
    mujhe khusi hai ki aap jaise shikshak ka ashirvaad mere sath hai.

Leave a Comment