प्रताप भैय्या

प्रताप भैय्या (Pratap Bhaiyya)

(माताः स्व. पार्वती देवी, पिताः स्व. आनसिंह मेम्बर)

जन्मतिथि : 30 दिसम्बर 1932

जन्म स्थान : च्यूरीगाड़

पैतृक गाँव : च्यूरीगाड़ जिला : नैनीताल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : एम.ए., डी.पी.ए., आई.टी.डी., एलएल.बी.

प्राथमिक शिक्षा- गाँव के विद्यालय से

हाईस्कूल- नारायण स्वामी इण्टर कालेज, रामगढ़

इण्टर- राजकीय इण्टर कालेज, नैनीताल

स्नातक, परास्नातक व विधि स्नातक- लखनऊ विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1957 में मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र जहानाबाद से पूर्व विधायक को भारी मतों से विजयी होने पर राजनीति में जातिगत एवं साम्प्रदायिक खेमों के प्रति सदा के लिए मोहभंग हुआ। 1964 में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की स्थापना की।

प्रमुख उपलब्धियाँ : उ.प्र. विधानसभा में सबसे कम उम्र का विधायक, 1957-62। उ.प्र. संविद सरकार में कैबिनेट मंत्री ;स्वास्थ्य एवं सहकारिताद्ध, 1967-68 पर्वतीय विकास परिषद के प्रथम उपाध्यक्ष, 1967-68

युवाओं के नाम संदेशः उत्तराखण्ड की युवा प्रतिभाएं केवल आत्मोन्नति की भावना से यहां से पलायन न कर पूरे समाज के बहुमुखी विकास में अपनी प्रतिभा का लाभ पहुंचाकर इस माटी का कर्ज चुकायें। यह कार्य तभी हो सकता है जब सरकार और बुद्धिजीवी शिक्षा को रोजगार मूलक न बनाकर मानवनिर्माण का सशक्त माध्यम बनायें।

विशेषज्ञता : शिक्षा, सामाजिक कार्य।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment