कमल जोशी

कमल जोशी

(माताः स्व. सत्यभामा जोशी, पिताः श्री फतेह राम जोशी)

जन्मतिथि : 24 जनवरी 1954

जन्म स्थान : कोटद्वार

पैतृक गाँव : घोलतीर जिला : रुद्रप्रयाग

वैवाहिक स्थिति : अविवाहित

शिक्षा : रसायनशास्त्र व समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर (प्रथम श्रेणी)

रसायनशास्त्र में एम.एससी. में कुमाऊं विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान

बी.एससी., कोटद्वार डिग्री कालेज से, विश्वविद्यालय मेरिट सूची में

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः दमे की बीमारी के बाद जीवन को नये रूप में देखने का अवसर।

प्रमुख उपलब्धियां : उत्तराखण्ड के अनेक हिस्सों का पैदल भ्रमण। अस्कोट-आराकोट अभियान 1984 तथा 94 में शामिल। ट्रैकिंग, हिमालय, सिक्किम, राजस्थान और मध्यप्रदेश की फोटोग्राफी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित; प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के गढ़वाल संवाददाता; ऐसोसिएटेड प्रेस के फोटो जर्नलिस्ट; विभिन्न एन.जी.ओ. के जन-संचार एवं डाक्यूमेन्टेशन सलाहकार; कई हिन्दी-अंग्रेजी पत्रिकाओं का संपादन; ‘पहाड़’ पत्रिका में फोटो संपादक

युवाओं के नाम संदेशः इतिहास ने हमें एक ऐसे मोड़ पर आने का मौका दिया है जब हम उत्तराखण्ड को नयी दिशा, आदर्श तथा प्रतिमान दे सकते हैं। सब मिल कर नये उत्तराखण्ड के निर्माण में अपनी सारी सामथ्र्य से जुटें तथा इतिहास-व्यक्ति बन कर दिखायें।

विशेषज्ञता : पत्रकारिता, फोटोकारी, घुमक्कड़ी.

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

One Thought to “कमल जोशी”

  1. […] मंथन सभागार में सुप्रसिद्ध छायाकार कमल जोशी का ‘अस्कोट-आराकोट अभियान 2014’ पर एक […]

Leave a Comment