अभिनव बिन्द्रा

अभिनव बिन्द्रा (Anhinav Bindra)

(माताः श्रीमती कंवर जीत कौर, पिताः डॉ. ए.एस. बिन्द्रा)

जन्मतिथि : 28 सितम्बर 1982

जन्म स्थान : देहरादून

पैतृक गाँव : मोखमपुर जिला : देहरादून

वैवाहिक स्थिति : अविवाहित

शिक्षा : अध्ययनरत

प्राथमिक शिक्षा- रीवरडेल स्कूल, देहरादून

जूनियर- दून स्कूल, देहरादून

इंटर- सेंट स्टीफन्स, चंडीगढ़

आई.एल.एल.एम., नई दिल्ली में स्नातक उपाधि हेतु अध्ययनरत

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः देहरादून से चंडीगढ़ जाकर राइफल निशानेबाजी में प्रवेश

प्रमुख उपलब्धियाँ : 1. लक्समबर्ग ओपन नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ नया विश्व कीर्तिमान बनाया. 2. म्यूनिख विश्व कप में एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकार्ड की बराबरी. 3. 43वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया और भारत के इतिहास में सर्वाधिक अंक हासिल किए. 4. 1998 से लगातार जूनियर व सीनियर श्रेणी में चैंपियन. 5. मिलान, अटलांटा, म्यूनिख, सिडनी व बारसीलोना विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व. 6. मलेशिया में आयोजित एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक. 7. वारसा डेज कप, पोलैंड में रजत पदक; चेकोस्लोवाकिया में आयोजित जूनियर विश्व कप में रजत पदक; सिडनी ओलम्पिक में 11वां स्थान; म्यूनिख विश्वकप 2000 में भारत का प्रतिनिधित्व और विश्व रैंकिंग में 10वां स्थान प्राप्त. 8. आई.एस.एस.एफ. द्वारा डिप्लोमा आफ आनर्स से सम्मानित।

युवाओं के नाम संदेशः दृढ़ निश्चय और समर्पण के साथ अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत करें और उत्तरांचल के लिए अपनी सफलता से कुछ जोड़ें।

विशेषज्ञता : रायफल शूटिंग, निशानेबाजी।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment