अलख नाथ उप्रेती

अलख नाथ उप्रेती (Alakh Nath Upreti)

(माताः श्रीमती गंगा उप्रेती, पिताः स्व. देवकी नंदन उप्रेती)

जन्मतिथि : 2 मार्च 1932

जन्म स्थान : बरेली

पैतृक गाँव : मोहल्ला कपीना जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : एम.ए. , बी.टी.

प्राथमिक से इण्टर तक- रा. इ. का. अल्मोड़ा

बी.ए.- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (1954)

एम.ए. (अर्थशास्त्रा)-इलाहाबाद विश्वविद्यालय (1956)

बी.टी.- अल्मोड़ा डिग्री कालेज, अल्मोड़ा

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1964 में जब इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून से इमरजेन्सी कमीशन की ट्रेनिंग के दौरान हटा दिए गए।

प्रमुख उपलब्धियां : स्कूली जीवन से ही रंगमंच, सांस्कृतिक गतिविधियों व खेलकूद में भागीदारी। बॉक्सिंग चैंपियन।हाईस्कूल के दौरान मार्क्सवादी साहित्य से परिचय।प्रगतिशील सांस्कृतिक आंदोलन में हिस्सेदारी। विश्वविद्यालयी जीवन में ‘इप्टा’ में सक्रिय। कालांतर में मोहन उप्रेती के नेतृत्व में अल्मोड़ा के विख्यात ‘लोक कलाकार संघ’ के सक्रिय सदस्य। पुरागामी व दकियानूसी मूल्यों के खिलाफ सतत संघर्षरत। 1986 में पहली कुमाउँनी फिल्म ‘मेघा आ’ में अभिनय। 1993 से ‘सांस्कृतिक क्रांति मंच’ के जरिये नौजवानों में क्रांतिकारी उत्तराखण्ड के निर्माण के लिए समर्पित।

युवाओं के नाम संदेशः (1) समाज को पीछे धकेलने वाली ताकतों के खिलाफ सामने आयें। इसके लिए विज्ञान की नई खोजों व उपलब्धियों से लैस मार्क्सवादी विचारों से स्वयं को लैस करें। (2) नियमित योगाभ्यास करें। (3) धार्मिक व पुनरुत्थानवादी संस्कृति के विरुद्ध नई स्वस्थ जन संस्कृति का निर्माण करें।

विशेषज्ञता : रंगमंच, संगीत, जन आन्दोलन।

 

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment