अतुल सकलानी

अतुल सकलानी (Atul Saklani)

(माताः श्रीमती प्रेमलता सकलानी, पिताः स्व. बी.पी. सकलानी)

जन्मतिथि : 11 अप्रैल 1949

जन्म स्थान : टिहरी

पैतृक स्थान : तिखोन, बांसकोटी जिला : टिहरी

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : एम.ए., डि. फिल्.

प्राथमिक- आर्य कन्या पाठशाला, अल्मोड़ा

बी.ए., एम.ए.- इलाहाबाद वि.वि.

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः प्रशासनिक परीक्षा का विचार त्यागना तथा शिक्षा को जीवन के लक्ष्य के रूप में चुनना।

प्रमुख उपलब्धियाँ : गढ़वाल वि.वि. के संग्रहालय के विकास में सहयोग, उत्तराखण्ड के इतिहास के विविध आयामों पर कुछेक शोध पत्र तथा पुस्तकें प्रकाशित। 16 शोधार्थियों का शोध निदेशन, कुछ फिल्मों के स्क्रिप्ट का लेखन। डिजिटल डाक्यूमेंटेशन लैबोरेटरी की स्थापना। अनेक गाँवों का सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण। उत्तराखण्ड आन्दोलन में हिस्सेदारी। सम्प्रति- गढ़वाल वि.वि. में इतिहास के प्रोफेसर।

युवाओं के नाम संदेशः हमारी शक्ति मूलतः दृढ़ इच्छा, स्वच्छ शरीर तथा उच्च नैतिकता से जुड़ी है। इन्हें अपने तथा समाज के विकास के लिए उपयोग में लाएं। हमारा सौभाग्य उन उद्यमों से जुड़ा है, जो हमारे संसाधनों पर निर्भर हैं। नौकरी, उचित तकनीक, सांस्कृतिक तथा पारिस्थितिक पर्यटन हमारे मार्ग हो सकते हैं। अपनी पंचायतों से विधान सभा तथा संसद के लिए सदा निर्विवाद तथा ईमानदार व्यक्ति को चुनें।

विशेषज्ञता : इतिहास, सर्वेक्षण तथा अभिलेखीकरण।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment