बसंत कुमार पंत

बसंत कुमार पंत (Basant Kumar Pant)

(माताः श्रीमती तारा पंत, पिताः श्री मथुरादत्त पंत)

जन्मतिथि : 10 सितम्बर 1945

न्म स्थान : पाली

पैतृक गाँव : पाली, गंगोलीहाट जिला : पिथौरागढ़

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 3 पुत्रियाँ

शिक्षा : नेशनल डिप्लोमा (फाइन आर्ट्स), लखनऊ कॉलेज एवं आर्ट्स।

प्रारम्भिक शिक्षा- अल्मोड़ा

स्नातक- आगरा विश्वविद्यालय

नेशनल डिप्लोमा (फाइन आर्ट्स)- कालेज आफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, लखनऊ, उ.प्र.

प्रमुख उपलब्धियाँ : भारत तथा विदेशों में अनेक एकल और आर्ट ग्रुप शो आयोजित कर चुके हैं। भारत सरकार के सांस्कृतिक प्रतिनिधि के रूप में यूरोप, मध्य पूर्व अफ्रीका, रूस, मंगोलिया आदि देशों का भ्रमण। केन्द्रीय ललित कला अकादमी, राज्यों की कला अकादमियों के संकलन में इनकी अनेक कृतियाँ शामिल की गई हैं। प्रदर्शनी अधिकारी, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली।

विशेषज्ञता : चित्रकला।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment