बीना शाह

बीना शाह (Beena Shah)

(पिता स्व. श्री कुंदन लाल शाह )

जन्मतिथि : 2 अप्रैल 1953 जन्म स्थान : नैनीताल

पैतृक गाँव : नैनीताल जिला : नैनीताल

वैवाहिक स्थिति : अविवाहिता

शिक्षा : पीएच.डी.

प्राथमिक शिक्षा- नगरपालिका प्राइमरी स्कूल, नैनीताल

हाईस्कूल, इण्टर- राजकीय बालिका इण्टर कालेज, नैनीताल

बी.एससी., एम.एससी.- डी.एस.बी. कालेज, नैनीताल

बी.एड.- राजकीय महाविद्यालय, गोपेश्वर

एम.एड.- संघटक महाविद्यालय, अल्मोड़ा

पीएच.डी.- कुमाऊँ विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः मिनेसोटा विश्वविद्यालय, अमेरिका में एक प्रोफेसर द्वारा भारत में शिक्षा संकाय में मात्र एक विभाग होने की टिप्पणी से आहत होकर रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में बी.एड. और एम.एड. (विशेषज्ञता) पाठ्यक्रम शुरू किए।

प्रमुख उपलब्धियाँ : रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के बाद शिक्षाशास्त्र विभाग को मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन (आइ.ए.एस.ई.) के रूप में उच्चीकृत किया और इसके निदेशक के पद पर कार्य किया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आइ.ए.एस.ई. को समग्र संस्थान की मान्यता दिलवाई। रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की उपकुलपति तथा कुलपति पद पर रही। संप्रति इन्दिरा गांधी मुक्त विवि में कार्यरत। अनेक अकादमिक एवं प्रशासनिक समितियों की सदस्य। 9 पुस्तकों तथा 100 से अधिक शोधपत्रों का प्रकाशन। अनेक देशों की यात्रा। अनेक सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा सम्मानित।

युवाओं के नाम संदेशः उत्तराखण्ड के पास समृद्ध संस्कृति वह अतुलनीय प्राकृतिक सम्पदा के अलावा उच्च स्तरीय साक्षरता, उत्कृष्ठ प्रतिभासम्पन्न तथा परिश्रमी नागरिक हैं। हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करना है, जिससे हम इसे देश का शीर्षस्थ प्रदेश होने का गौरव दिला सकें।

विशेषज्ञता : शिक्षा, शिक्षा तकनीक, डिस्टेंट शिक्षा, पाठ्यक्रम।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment