चमेली जुगराण

चमेली जुगराण

(माताः श्रीमती गायत्री देवी, पिताः प्रो. ब्राह्मी दत्त पांडे )

जन्मतिथि : 17 मार्च 1939

जन्म स्थान : गंडासू

पैतृक गाँव : गंडासू जिला : टिहरी

वैवाहिक स्थिति : विवाहिता बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : बी.ए.

प्राथमिक शिक्षा- पूसा, दरभंगा, भागलपुर

इण्टर- त्रिचंद्र कालेज, काठमाण्डू

बी.ए.- पत्राचार

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः विदेश सेवा नियुक्त श्री रमेश चन्द्र से विवाह के बाद देश-विदेश का भ्रमण और पढ़ाई जारी रखना।

प्रमुख उपलब्धियां : कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय वर्कले से सोशल वेलपफेयर में डिप्लोमा; रॉयल कालेज ऑफ आर्ट एंड डिजायन स्टाकहोम (स्वीडन) से पेंटिंग में डिप्लोमा; भारतीय विद्या भवन से पेंटिंग में प्रमाण पत्र; त्रिवेणी कला संगम, दिल्ली से पेंटिंग के कोर्स; जाम्बिया और लुसाका में पेंटिंग सीखी। पेंटिंग की देश-विदेश में एकल तथा ग्रुप प्रदर्शनियाँ। लेखन में रुचि; पहला कहानी संग्रह 1990 में प्रकाशित। 505 चिल्ड्रन्स विलेज ऑफ इण्डिया में काउंसलर।

युवाओं के नाम संदेशः उत्तरांचल का सपना साकार हुआ। अब इसे एक रूप तथा आकार देना है। नहीं तो अपनी अलग पहचान केवल कही-सुनी बात रह जायेगी।

विशेषज्ञता : चित्रकला, बाल विकास, लेखन।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment