चन्द्र मोहन पपनै

चन्द्र मोहन पपनै (Chandra Mohan Papney)

(माताः श्रीमती सरस्वती देवी, पिताः श्री कमलापती पपनै)

जन्मतिथि : 11 नवम्बर 1957

जन्म स्थान : रानीखेत

पैतृक गाँव : कफुल्टी जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : एम.ए. (समाज शास्त्र)

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी पाठशाला, कोठार (ताड़ीखेत)

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट- नेशनल इंटर कालेज, रानीखेत

बी.ए. व एम.ए. (समाजशास्त्र)- स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः दिल्ली प्रवास।

प्रमुख उपलब्धियाँ : पर्वतीय कला केन्द्र के सचिव, चीन, कोरिया, हांगकांग व थाइलैंड की यात्रा द्वारा भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद, भारत सरकार। वर्तमान में दिल्ली फैडरेशन ऑफ न्यूजपेपर इम्प्लाइज के अध्यक्ष, उत्तरांचल विकास परिषद के सचिव, पाँच पुस्तकों का लेखन, उत्तरांचल पॉप के अनेक गीतों की रचना, विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लेखन, अनेक संस्थाओं से सम्बंध, 1979 से समाचारपत्र इंडियन एक्सप्रेस, जनसत्ता में कार्यरत। वर्तमान में प्रकृत लोक पत्रिका के प्रबन्ध संपादक।

युवाओं के नाम संदेशः ईमानदारी और सच्चाई से कर्तव्य पालन।

विशेषज्ञता : लेखन, संस्कृति, गीतकार।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment