दीक्षा बिष्ट

दीक्षा बिष्ट (Deekshya Bisht)

(माताः श्रीमती रमा लोहनी, पिताः श्री चिन्तामणी लोहनी )

जन्मतिथि : 28 जून 1956

जन्म स्थान : लैंसडौन

पैतृक गाँव : लोहना ;सतरालीद्ध जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहिता बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : एम.एससी. (वनस्पति विज्ञान)

प्राथमिक से माध्यमिक तक- रा.उ.मा.क.वि. लैंसडौन

बी.एससी.- राजकीय महाविद्यालय, जैहरीखाल

एम.एससी.- डी.एस.बी. कालेज, नैनीताल

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः लैंटाना बग की खोज के लिए चर्चित श्री चंन्द्रशेखर लोहुमी मेरे ताऊ जी हैं। जब मैं एम.एससी. की छात्रा थी, वे मेरे कालेज में व्याख्यान देने आए। व्याख्यान के बाद जब मैं उन्हें बधाई देने गई तो वे मुझसे बोले- पढ़-लिख कर घर के चूल्हे-चैके में ही मत खप जाना, बल्कि पहाड़ी समाज का नाम रोशन करना। उनकी बात से मुझे राह मिली। एक सरकारी वैज्ञानिक प्रकाशन संस्थान में मुझे सुप्रसिद्ध विज्ञान पत्रिका ‘विज्ञान प्रगति’ से जुड़े रहने का अवसर मिला और 1989 में इस पत्रिका की स्वतंत्र संपादक होने का गौरव प्राप्त हुआ।

प्रमुख उपलब्धियाँ : 1. लगभग 300 से अधिक लेख समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में प्रकाशित। आकाशवाणी से विभिन्न वैज्ञानिक व तकनीकी विषयों पर 250 से अधिक वार्ताएं प्रकाशित। दो पुस्तकें मौलिक, दो अनूदित एवं चार सम्पादित। 2. हिन्दी में विज्ञान लेखन व उत्कृष्ट सम्पादन के लिए अनेक सम्मानों व पुरस्कारों से सम्मानित। वर्ष 1989 से 2001 तक लोकप्रिय विज्ञान पत्रिका ‘विज्ञान प्रगति’ की सम्पादक तथा वर्तमान में राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं सूचना स्रोत संस्थान, नई दिल्ली में वैज्ञानिक ‘ई-2’ के पद पर कार्यरत तथा हिन्दी के प्रसिद्ध ‘वैज्ञानिक विश्वकोश- भारत की सम्पदा’ की सम्पादक।

युवाओं के नाम संदेशः उत्तराखण्ड राज्य के विकास के लिए आवश्यकता है युवाओं के योगदान की न कि युवा प्रतिभाओं के पलायन की। युवा वर्ग के योगदान से ही उत्तराखण्ड राज्य खुशहाल एवं प्रगतिशील राज्य बन कर उभरेगा, ऐसा मुझे विश्वास है।

विशेषज्ञता : वैज्ञानिक, लेखन, सम्पादन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment