दिनेश चन्द्र सती ‘ज्योतिषाचार्य’

दिनेश चन्द्र सती ‘ज्योतिषाचार्य’ (Dinesh Chandra Sati ‘Jyotishachary”)

(माताः श्रीमती रूवसी देवी, पिताः स्व. मोती राम सती)

जन्मतिथि : 1 जनवरी 1967

जन्म स्थान : लामसोड़ा (खुनाना)

पैतृक गाँव : लामसोड़ा जिला : चमोली

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र

शिक्षा : एम.ए.

ज्योतिषाचार्य- सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी

एम.ए.- हे.न. बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय

पीएच.डी. (जारी)- लालबहादुर शास्त्री संस्कृत विद्यापीठ, दिल्ली

प्रमुख उपलब्धियाँ : वेद, ज्योतिष एवं भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में कार्यरत। शिक्षण कार्य एवं ज्योतिष यज्ञानुष्ठान सम्बंधी प्रशिक्षण एवं परामर्श। ज्योतिष के प्रचार-प्रसार हेतु जापा, जर्मनी, बेल्जियम, इटली, इग्लैंड, स्वीडन, फिनलैंड, नार्वे, अमेरिका, मेक्सिको, दक्षिण अमेरिका, लातविया, मास्को, थाईलैण्ड, वेस्टइंडीज, स्पेन, इजराइल आदि देशों की यात्राएं कीं। वर्तमान में स्वदेश और विदेश में प्रचार-प्रसार कार्य कर रहे हैं। नोएडा में अखिल भारतीय वेद विज्ञान संस्थान की स्थापना की है जिसमें ज्योतिष, वेद, संस्कृत, अध्यात्म, कर्मकाण्ड सम्बन्धी शिक्षा दी जाती है। महर्षि वैदिक यूनिवर्सिटी अमेरिका तथा हालेंड से पुरस्कृत और इन देशों में टीवी, रेडियो व समाचार पत्रों में प्रसारित।

विशेषज्ञता : ज्योतिष, वेद, संस्कृत, आध्यात्म।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

One Thought to “दिनेश चन्द्र सती ‘ज्योतिषाचार्य’”

  1. plz check my kundli my dob is 15/07/1980 place khurai mp time is 4:16pm

Leave a Comment