गजेन्द्र सिंह रावत

गजेन्द्र सिंह रावत (Gajendra Singh Rawat)

(माताः श्रीमती चम्पा देवी, पिताः स्व. एम.एस. रावत)

जन्मतिथि : 14 जून 1954

जन्म स्थान : पट्टी गुजड़ू

पैतृक गाँव : कांकों जिला : पौड़ी गढ़वाल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : बी.एससी. (इंजीनियरिंग)

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी पाठशाला कोटापिंजोली

जूनियर हाईस्कूल- दीवानचंद आर्य हायर से. स्कूल, दिल्ली

इंटर- गवर्नमेंट स्कूल, लोधी रोड, नई दिल्ली

बी.एससी. ;इंजीनियरिंगद्ध- दिल्ली कालेज आफ इंजीनियरिंग

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1. घर छोड़ कर शिक्षा के लिए दिल्ली आना।

2. भारत सरकार में वरिष्ठ अधिकारी का पद छोड़ना।

प्रमुख उपलब्धियाँ : 1. आज तक संयुक्त परिवार का सदस्य बने रहना। 2. गरीब परिवार का होने के बावजूद एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेज से डिग्री लेना। 3. अपनी लिमिटेड कम्पनी की स्थापना जिसका कारोबार आज 10 करोड़ रुपये से अधिक का है। 4. उत्तरांचल की सामाजिक गतिविधियों में हिस्सेदारी।

युवाओं के नाम संदेशः लगन और समर्पण की भावना से कठिन परिश्रम करें, ईश्वर आपके साथ होगा। कोई भी कारोबार करने में झिझकें नहीं चाहे वह कितना ही छोटा क्यों न हो। अपने सपनों के राज्य उत्तराखण्ड की बेहतरी के लिए भी थोड़ा सा समय निकालें।

विशेषज्ञता : अभियांत्रिकी, उद्यमिता, प्रबन्धन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment