गोविन्द पंत ‘राजू’

गोविन्द पंत ‘राजू’  (Govind Pant ‘Raju’)

(माताः स्व. चम्पा देवी, पिताः श्री मथुरा दत्त पंत)

जन्मतिथि : 27 मार्च 1959

जन्म स्थान : नैनीताल

पैतृक गाँव : पिनारी (ढनौली) बेरीनाग जिला : पिथौरागढ़

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र

शिक्षा : पीएच.डी

प्राथमिक- बक स्कूल/कैण्ट स्कूल, नैनीताल

हाईस्कूल, इण्टर- रा.इ.का., नैनीताल

बी.एससी. तथा एम.ए.- उत्तरकाशी

पीएच.डी.;इतिहासद्ध- कु.वि.वि., नैनीताल

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1978 में नैनीताल से थल, मुनस्यारी तथा मीलम होकर हरदेवल बेस तक की पैदल यात्रा (वापसी भी पैदल) ने दृष्टि बदल दी।

प्रमुख उपलब्धियाँ : ‘नैनीताल समाचार’ से दीक्षित होकर और इस पाक्षिक में 1985 तक रहकर 1994 तक ‘नव भारत टाइम्स’ लखनऊ के सम्पादकीय विभाग में रहे। 1995 से ‘आज तक’ चैनल में आये और अभी उ.प्र. के ब्यूरो प्रमुख। 1991 में पहले समाज विज्ञानी तथा पत्रकार के रूप में अंटार्कटिका की यात्रा में गये। नन्दाकोट, कामेट सहित अनेक सफल पर्वतारोहण अभियानों में हिस्सेदारी की। ‘कालिन्दीखाल अभियान 1987’ तथा ‘अस्कोट-आराकोट अभियान 1984’ सहित अनेक अध्ययन अभियानों में शामिल। पत्रकारिता तथा रिपोर्टिंग पर कुछेक सम्मान। मालपा-ऊखीमठ आपदा की टी.वी. रिपोर्टिंग पर विशेष पुरस्कार। हिमालय क्षेत्र की फोटोकारी में भी योगदान।

युवाओं के नाम संदेशः अपनी कमियों को नहीं अपनी खूबियों को देखकर आगे बढ़ने का लक्ष्य सामने रखें। ‘साहसे श्री प्रतिवसति’।

विशेषज्ञता : पर्वतारोहण, पत्रकारिता, लेखन, फोटोकारी, इलेक्ट्रोनिक मीडिया।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment