जसपाल राणा

जसपाल राणा (Jaspal Rana)

(माताः श्रीमती श्यामा राणा, पिताः श्री नारायण सिंह राणा)

जन्मतिथि : 28 जून 1976

जन्म स्थान : उत्तरकाशी

पैतृक गाँव : चिलामू जिला : टिहरी गढ़वाल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्री

शिक्षा : इण्टर

प्राथमिक शिक्षा- आई.टी.बी.पी. पब्लिक स्कूल, मसूरी तथा एयर फोर्स स्कूल कानपुर

हाईस्कूल, इण्टर- केन्द्रीय विद्यालय, तुगलकाबाद

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1994 में विश्व शूटिंग प्रतियोगिता में विश्व चैंपियन बनना।

प्रमुख उपलब्धियाँ : निशाने बाजी में अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय रिकार्ड स्थापित. अर्जुन पुरस्कार (1994). यश भारती पुरस्कार (1994). बिड़ला फाउंडेशन पुरस्कार (1994). वर्ष 1995-96 के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति की ओर से छात्रवृत्ति. इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार. राजधानी रत्न पुरस्कार. दून गौरव पुरस्कार. इंडियन शूटिंग स्वैक की सदस्यता।

युवाओं के नाम संदेशः 1. जीवन में कुछ हासिल करने के लिए तुम्हारे पास कोई न कोई प्रेरक शक्ति होनी चाहिए। 2. सफलता हासिल करने के लिए जरूरी है कि तुम्हारे पास समर्पण, त्याग, अनुशासन और दृढ़निश्चय की पूंजी हो।

विशेषज्ञता : निशानेबाजी।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment