कैलाश चन्द्र जोशी

कैलाश चन्द्र जोशी

(माताः श्रीमतीः पार्वती जोशी, पिताः स्व. भवानी दत्त जोशी)

जन्मतिथि : 10 मई 1938

जन्म स्थान : खकोली

पैतृक गाँव : खकोली जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : पीएच.डी. (विधि)

अपर प्राइमरी स्कूल माला, जूनियर हाईस्कूल सोमेश्वर, इंटर कालेज कौसानी, कान्यकुब्ज कालेज, ल.वि.वि. और लखनऊ, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः एलएल.एम. में प्रवेश और इसको उत्तीर्ण करना।

प्रमुख उपलब्धियां : सीधे चयन द्वारा प्रोफेसर निदेशक, अल्मोड़ा परिसर (कुमाऊँ विश्वविद्यालय); उप-कुलपति व कुलपति, कुमाऊँ विश्वविद्यालय; लॉ डीन्स कान्स्टीटुएन्सी द्वारा तीन बार इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली की गवर्निंग काउंसिल के लिए निर्वाचित।

युवाओं के नाम संदेशः जाति, धर्म व लिंग के आधार पर बांटने वाली प्रवृत्तियों को जड़ से समाप्त कर देना होगा। ईमानदारी और दक्षता को सम्मान व बढ़ावा देना चाहिए। आंदोलनात्मक तरीकों के स्थान पर रचनात्मक कार्यों को बल देना चाहिए।

विशेषज्ञता : शिक्षा, कानून.

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment