कैलाश चन्द्र पाण्डे

कैलाश चन्द्र पाण्डे (Kailash Chandra Pandey)

(माताः श्रीमती पुष्पा देवी, पिताः श्री एस.एन. पाण्डे)

जन्मतिथि : 20 नवम्बर 1960

जन्म स्थान : बायेरी (रानीखेत)

पैतृक गाँव : बायेरी जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : एम.बी.ए.

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन- नैनीताल पॉली.

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में डिग्री- एन.आई.टी.आई.ई., मुंबई एम.बी.ए. (मार्केटिंग)- इग्नू, नई दिल्ली

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः डॉ. कला पाण्डे से विवाह जिन्होंने उच्च शिक्षा के लिए मुझे उकसाया। भारतीय नौ सेना द्वारा 2 वर्षों की ट्रेनिंग के लिए विदेश यात्रा। जर्मनी, अमेरिका और इंग्लैण्ड भेजा जाना। जिसने मुझे आधुनिकतम टैक्नोलाजी की दुनिया से सही साक्षात्कार कराया। तभी से मैंने उद्यमिता को आजमाया और सफलता भी पाई।

प्रमुख उपलब्धियाँ : 18 वर्ष तक भारतीय नौसेना में रेडियो कम्युनिकेशन इंजीनियर के बतौर कार्य करने के बाद अपने प्रयास द्वारा एक उद्योगपति के रूप में स्थापित।सन् 1997 में मेगाबाइट कम्युनिकेशंस नाम से अपनी कम्पनी शुरू की। एक साल के भीतर इसका विस्तार करते हुए डी.एन.सी. कम्युनिकेशंस प्रा.लि. तथा डेटा नेटवर्क कंसल्टेंट्स की स्थापना की। सन् 2000 में साफ ब्लू, यू.एस.ए. के साथ संयुक्त रूप से साफ ब्लू इंडिया प्रा.लि. की स्थाना की। 2001 में पुनः एक यूरोपीय कम्पनी के साथ ई.टी.टी. इंडिया प्रा.लि. की स्थापना की। उपरोक्त पांचों कंपनियां आज डी.एन.सी. ग्रुप का अंग हैं, जो भारत में नेटवर्क सॉल्यूशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। डी.एन.सी. गु्रप ऑफ कम्पनीज के चेयरमैन। दूर-संचार के क्षेत्र में अनुभव व योगदान को देखते हुए फिक्की की टेलीकॉम कमेटी में शामिल किए गए। तकनीकी शोध एवं परामर्श से सम्बंधित कार्यों के लिए जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका की यात्राएं कीं।

युवाओं के नाम संदेशः सकारात्मक सोच से किसी भी व्यवस्था में एक अच्छा पेशेवर बन सकते हैं स्वयं पर भरोसा करें।

विशेषज्ञता : इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी, संचार, संचार-प्रबंधन, पत्रकारिता-संरक्षण।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment