कलावती रावत

कलावती रावत (Kalawati Rawat)

(माताः श्रीमती रुक्मणी देवी, पिताःस्व. कृपाल सिंह)

जन्म वर्ष : 1948

जन्म स्थान : कलेंड (पोखरी)

पैतृक गाँव : कलेंड (पोखरी) जिला : चमोली

वैवाहिक स्थिति : विवाहिता बच्चे : 3 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : प्राथमिक

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः दशौली ग्राम स्वराज्य मण्डल तथा चिपको आन्दोलन से जुड़ना।

प्रमुख उपलब्धियाँ : विश्व महिला शीर्ष सम्मेलन निधि, जेनेवा के ‘ग्राम्य जीवन में रचनात्मक पुरस्कार’ से सम्मानित। ‘चिपको आन्दोलन’ की जननी दशौली ग्राम स्वराज्य मंडल की सक्रिय सदस्य। बछेर गाँव में बिजली की सुविधा के लिए महिलाओं को संगठित किया। महिला मंगल दल की अध्यक्षा। हिंदुकुश हिमालय के देशों की महिलाओं के संगठन ‘हिमवंती’ की उत्तराखण्ड क्षेत्र की संयोजक। जल, जंगल और जमीन जैसे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा विवेकपूर्ण दोहन के लिए चल रहे विभिन्न आन्दोलनों में सक्रिय भूमिका।

युवाओं के नाम संदेशः अपनी जननी तथा जन्मभूमि को न भूलें।

विशेषज्ञता : पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण विकास, स्त्री संगठन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

One Thought to “कलावती रावत”

  1. Virendra Rawat

    A distinguished lady of the state who has been honoured with an international recognition in 2000 is—

Leave a Comment