केशवदत्त रुवाली

केशवदत्त रुवाली (Keshav Dutt Rubali)

(माताः श्रीमती यशोदा देवी, पिताः स्व. श्री दुर्गादत्त रुवाली)

जन्मतिथि : 8 जनवरी, 1945

जन्म स्थान : रार्इंआगर

पैतृक गाँव : भंडारीगांव जिला : पिथौरागढ़

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : पीएच.डी.

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी पाठशाला, रार्इंआगर

हाईस्कूल- हायर सेकेन्ड्री स्कूल, बेरीनाग

इण्टर- डी.एस.बी. कालेज, नैनीताल

बी.ए., एम.ए. (हिंदी), पीएच.डी.- आगरा विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1963 में विज्ञान के स्थान पर कला संकाय में प्रवेश तथा भाषा विज्ञान और कुमाउँनी भाषा में विशेष शोध।

प्रमुख उपलब्धियाँ : ‘कुमाउँनी हिंदी व्युत्पत्ति कोश’ तथा ‘मानक कुमाउँनी शब्द सम्पदा’ का अपने निजी प्रयास से प्रणयन एवं प्रकाशन. 50 से अधिक ग्रंथों व शोधपत्रों का लेखन। कुमाऊँ विश्वविद्यालय में हिन्दी विभागाध्यक्ष तथा अल्मोड़ा परिसर निदेशक के पद पर कार्य किया।

युवाओं के नाम संदेशः जिस कर्तव्य से सम्बद्ध हों उसका निष्ठापूर्वक निष्पक्ष भाव से निर्वाह करते हुए कीर्तिमान स्थापित करना. जिस पर अपना अधिकार न हो, छलकपट अथवा बलात उसे कोई दे रहा हो तो भी, स्वीकार न करना।

विशेषज्ञता : शिक्षा, भाषा, साहित्य, शोध.

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment