कीर्तिबल्लभ शक्टा

कीर्तिबल्लभ शक्टा (Kirtiballabh Shakta)

(माताः श्रीमती कलावती देवी, पिताः श्री बदरीदत्त शक्टा)

जन्मतिथि : 2 जून 1954

जन्म स्थान : चम्पावत

पैतृक गाँव : मण्डलक जिला : चम्पावत

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 3 पुत्रियाँ

शिक्षा : पीएच.डी.

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी पाठशाला, चम्पावत

हाईस्कूल- चम्पावत

शास्त्री एवं आचार्य- सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी

पीएच.डी.- सम्पूणानन्द संस्कृत विश्वविद्याल, वाराणसी

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः संघर्षरत जीवन

प्रमुख उपलब्धियाँ : साहित्य साधना संस्कृत, हिन्दी। हिन्दी व संस्कृत में अनेक पुस्तकें प्रकाशित व प्रकाशनाधीन। संस्कृत लघुकथाओं व लघु नाटकों के संकलन पर संस्कृत अकादमी, दिल्ली द्वारा पुरस्कृत।

युवाओं के नाम संदेशः कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन के अनुसार निरन्तर सत्कर्म में लीन रहें। उत्तरांचल में बढ़ते हुए मद्यपान को रोकने व ईष्र्या-द्वेष से मुक्त नव समाज के गठन की ओर युवाओं की मुख्य भूमिका होनी चाहिए।

विशेषज्ञता : साहित्य, लेखन, संस्कृत।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment