किशोर धामी

किशोर धामी (Kishore Dhami)

(पिताः श्री के.एस. धामी)

जन्मतिथि : 4 अगस्त 1956

जन्म स्थान : मड़

पैतृक गाँव : मड़ जिला : पिथौरागढ़

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : बी.ए.

प्राथमिक शिक्षा- लिटिल फ्लावर स्कूल, इंफाल, ऑल सेन्ट्स स्कूल, नैनीताल

मैट्रिक- सेंट जोसेफ्स कालेज, नैनीताल

बी.ए.- एन.डी.ए.

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः जब मैं कक्षा 7 में था, तो स्कूल के मैदान में 3 हैलीकॉप्टरों को उतरते हुए देखा। तभी से पायलट बनने की ठान ली।

प्रमुख उपलब्धियाँ : एन.डी.ए. से उत्तीर्ण प्रथम 10 कैडैटों में एक; भारतीय वायु सेना में सर्वाधिक उड़ान भरने वाले पायलटों की श्रेणी में; पायलट प्रशिक्षक; एक वायु टुकड़ी का कमांडर; एन.सी.सी. के एयर स्क्वाड्रन का कमांडर, जिसे वर्ष 2001 का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त हुआ।

युवाओं के नाम संदेशः अपने पर विश्वास करो। हर व्यक्ति समान रूप से सक्षम है। इसलिए जितना कठोर परिश्रम करोगे उतना सौभाग्य मिलेगा।

विशेषज्ञता : विमान संचालन, उड्डयन-प्रशिक्षण।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Leave a Comment