ललित पाण्डे

ललित पाण्डे (Lalit Pandey)

(माताः विमला पाण्डे, पिताः श्री भैरवदत्त पाण्डे)

जन्मतिथि : 15 नवम्बर 1948

जन्म स्थान : पटना

पैतृक स्थान : चम्पानौला जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र

शिक्षा : प्राथमिक- पटना से

माध्यमिक, उच्च माध्यमिक- देहरादून से

इंजीनियरिंग- आई.आई.टी. दिल्ली, एम.आई.टी. अमेरिका

डाक्टरेट- अमेरिका

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः विदेश में जाकर देखा कि वहाँ की शिक्षा और नौकरी से अधिक महत्वपूर्ण भी कुछ हो सकता है। अपनी पढ़ाई पर पुनर्विचार किया और फिर सब छोड़कर यहाँ लौट आया, एक नई तरह का काम करने के लिए।

प्रमुख उपलब्धियाँ : उत्तराखण्ड सेवानिधि तथा इसके पर्यावरण शिक्षा संस्थान के माध्यम से उत्तराखण्ड में शिक्षा, पर्यावरण, महिला सशक्तीकरण एवं आंचलिक विकास के विभिन्न पक्षों पर कार्य। ग्रामीण स्वास्थ्य तथा संसाधनों का विश्लेषण भी करने का प्रयास किया। अनेक संस्थाओं को सेवानिधि के माध्यम से आर्थिक तथा तकनीकी सहयोग देने में सतत् सक्रिय। उत्तराखण्ड के पहले आधुनिक एटलस को प्रकाशित करने के साथ अनेक पुस्तकों का प्रकाशन। सम्प्रति- उत्तराखण्ड सेवा निधि पर्यावरण शिक्षा संस्थान अल्मोड़ा के निदेशक।

युवाओं के नाम संदेशः सोच समझ कर अपना रास्ता चुनें। सिर्फ अपने लिए कुछ करना चाहते हैं तो बाहर जायें। अगर यहाँ रहना चाहते हैं तो उस तरह के लक्ष्य रखें जिससे न आप दुविधा में रहें और न समाज।

विशेषज्ञता : पर्यावरण शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, विभिन्न प्रशिक्षण।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment